खालिस्तानी के उत्तराखंड आने की खबर से पुलिस अलर्ट, विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान  

खबर शेयर करें

काशीपुर। पंजाब-हरियाणा पुलिस की टीम को खालिस्तानी समर्थक वारिश पंजाब दे संगठन के संचालक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड की तरफ रूख करने के मिले इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं नेपाल सीमा से जुड़े होने के कारण उधम सिंह नगर जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। इसी के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर सांय कुंडेश्वरी-गुलजारपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता को पंजाब के मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह के विषय में बताया। खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल के उत्तराखंड आने की खबर से उधम सिंह नगर जिले में  सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

अब तक सोशल मीडिया में पोस्ट को लाइक और शेयर करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है, तो वहीं 20 की काउंसलिंग की गई। जबकि पांच लोगों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया जा चुका है। बॉर्डर से गुजरने वाले हर वाहन की सघन चैकिंग के बाद ही उसे जिले की सीमा पार करने दिया जा रहा है। वहीं काशीपुर में भी देर रात्रि काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस, कुंडेश्वरी चौकी पुलिस व ग्राम चौकीदारों ने फ्लैग मार्च कुंडेश्वरी गुलजारपुर क्षेत्र में किया तथा लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की गई, जिसमें पंजाब पुलिस से फरार चल रहे अभियुक्त अमृतपाल और उसके साथी पलप्रीत, हरप्रीत, हरजीत व अन्य के संबंध में सूचना क्षेत्र के लोगों को दी गई। इस दौरान सभी लोगों को अवगत कराया गया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पंजाब पुलिस में संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है, तथा उपरोक्त सभी व्यक्ति पंजाब पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी हैं। पुलिस ने तथा सभी से अनुरोध किया कि उपरोक्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का आश्रय या आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जाए तथा यदि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त व्यक्तियों को किसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते उनको आश्रय उपलब्ध कराते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही उपरोक्त व्यक्तियों से जुड़े किसी भी सोशल अकाउंट को फॉलो न करने के संबंध में बताया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119