पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को इटावा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को किया बरामद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा।

दिनांक 24.01.2023 को एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा जाना बताकर घर से जाना और घर वापस नही आने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी।

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ अल्मोड़ा, सीओ आँपरेशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को नाबालिग बालिका की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गये।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डिजिटल अरेस्ट कर सरकारी स्कूल की शिक्षिका से 1.72 लाख की ठगी

सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद सर्विलांस की सहायता से दिनांक- 30.01.2023 को गुमशदा नाबालिग बालिका को कर्मवीर नाम के युवक के कब्जे से उसके घर ग्राम विधि पुर थाना लबेदा, इटावा उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ में आरोपी युवक द्वारा उसके साथ गलत काम करना बताने पर अभियुक्त कर्मवीर को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में धारा- 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रेमी के साथ घरेलू नौकरानी गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त

कर्मवीर सिंह उम्र- 23 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम विधिपुर, थाना लबेदा, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट फुटबाल फेडरेशन का उदघाटन मैच भाटगांव ने जीता -ब्लॉक प्रमुख ने मैदान के रास्ते निर्माण के लिए डेढ़ लाख की दी धनराशि

पुलिस टीम

1- अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
2- कानि0 हिमांशु टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा
3- म0कानि0 रजनी बघरी, कोतवाली अल्मोड़ा
4- कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
5- कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119