नशे में हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। धौलछीना बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। बुधवार को थाना धौलछीना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाजार में नशे की हालत में उत्पात मचा रहा है।
सूचना पर धौलछीना पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कुन्दन लाल और कांस्टेबल रवि कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि मनोज सिंह मेहता, निवासी धौलछीना, नशे में धुत होकर शोरगुल कर रहा था और माहौल खराब कर रहा था। पुलिस ने उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह और अधिक उत्तेजित हो गया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने उसे नियंत्रित कर गिरफ्तार कर लिया। मनोज सिंह मेहता के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126/135/170 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com