पुलिस ने ढाई सौ करोड़ की हेरोइन के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए ढाई सौ करोड़ की 354 किलो हेरोइन जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन हरियाणा से और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है। पुलिस को इसमें पाकिस्तान से भी पैसा आने के सुराग मिले हैं।


दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पुलिस कमिश्नर नीरज ठाकुर के अनुसार यह ऑपरेशन महीनों से चल रहा था। इसमें कुल 354 किलो हेरोइन बरामद करने के साथ ही अफगानिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। हेरोइन कंटेनर्स में छुपाकर समंदर के रास्ते मुम्बई से दिल्ली लाई गई थी। फरीदाबाद मे ड्रग्स छुपाने के लिए किराए का मकान लिया गया था जिसे अफगानिस्तान में बैठे आरोपी लिंक ऑपरेट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। दो लोग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं और कश्मीर का रहने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर का रहने वाला शख्स ड्रग्स के लिए केमिकल मुहैया करवाता था जिससे हेरोइन को प्रोसेस किया जाता था जबकि पंजाब के दोनों आरोपियों का काम पंजाब में इस ड्रग्स की सप्लाई करना था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119