भर्ती घोटाले में पुलिस के बीस संदिग्ध सब इंस्पेक्टर्स (दरोगा) निलंबित, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में जांच के दौरान भर्ती घोटाले में पुलिस के बीस संदिग्ध सब इंस्पेक्टर्स(दरोगा) को निलंबित कर दिया गया है।भर्ती घोटाला वर्ष 2015-16 का है जिसकी विजिलेंस जांच कर रही है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।संभावना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ आगामी दिनों में कुछ और संदिग्ध उप निरीक्षक भी निलंबित हो सकते हैं। वर्ष 2015 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की विजिलेंस जांच के दौरान 20 संदिग्धों को निलंबित कर दिया है। जांच के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर प्रथमदृष्ट्या कार्यवाही की गई है, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने मीडिया को बताया कि बीस उप निरीक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।ये सब जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे। संबंधित पुलिस कप्तानों को निलंबन के आदेश भेज दिए गए हैं।निलंबित दरोगा वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात हैं।वर्ष 2015 में शुरू हुई उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल कई अभ्यर्थियों द्वारा नकल के जरिये परीक्षा पास करने की शिकायत पर सरकार ने विजिलेंस से जांच कराने का निर्णय लिया था।एक साथ बीस उप निरीक्षकों को निलंबित करने के निर्णय के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119