पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार सुबह रामपुर रोड पर मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस टीम उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। शुक्रवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 4.55 बजे डीसीआर में सूचना मिली कि किच्छा रोड स्थित एक होटल के पास किसी व्यक्ति से चेन छीनने का प्रयास हुआ है। बाइक सवार दो बदमाश रुद्रपुर की तरफ भागे हैं।

सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने रामपुर रोड पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी पुलिस को देखकर निर्माणाधीन मंडी को आने वाले कच्चे रास्ते की ओर भागे। यहां टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र विशंबर दयाल और नासिर पुत्र बुद्धनशाह निवासी खन्नागोटिया थाना सीबी गंज बरेली यूपी बताया। वहीं दोनों ने बीते दिनों थाना सितारगंज में दो, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर में एक-एक महिला से चेन स्नैचिंग की थी। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो सोने की चेन, दो तमंचे, दो कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस कर्मियों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों से पूछताछ की। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119