नशा तस्करी में अंकुश नहीं लगाने पर थानाध्यक्ष निलंबित 

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। सप्ताहांत के दौरान जनपद में सहारनपुर,उत्तर प्रदेश  बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग में लापरवाही बरतने और नशा तस्करों पर अंकुश न लगाने के आरोप में आईजी गढ़वाल ने क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करी पर लगाम न लगा पाने और कानून व्यवस्था पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

आईजी गढ़वाल के अनुसार नववर्ष के दौरान रेंज के प्रत्येक थानाध्यक्ष को बॉर्डर/संवेदनशील क्षेत्रों में चैकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया था। वीकेंड होने के फलस्वरुप थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को बॉर्डर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत चैक पोस्ट पर चैकिंग के लिए दूरभाष पर व्यक्तिगत रुप से बताने के बावजूद भी चैकिंग पर उपस्थित नहीं मिले।इसके अतिरिक्त पूर्व में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये थे।कहा गया था कि यदि किसी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त होती है या किसी अन्य थाने द्वारा उस थाना क्षेत्र में तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया जाता है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएम धामी ने समस्त जिलाधिकारियों को शीतलहर एवं बर्फवारी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

ज्ञातव्य है कि विगत दिनों में राजपुर थाना पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के दो विदेशी नागरिकों को कोकेन के साथ गिरफ्तार किया गया था,जो कि क्लेमेन्टॉउन थाना क्षेत्र में काफी लम्बे समय से रह रहे थे,जबकि क्लेमेन्टॉउन थाना पुलिस को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं थी जो कि थानाध्यक्ष की नशा तस्करी को रोकने के प्रयास में नकारात्मक रुख को प्रदर्शित करता है। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने पदेन कर्तव्यों का निवर्हन करने में विफल रहे हैं।इसी लापरवाही के दृष्टिगत थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।वहीं एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया कि प्रकरण की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराना सुनिश्चित करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119