इं कॉलेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता की स्कूल परिसर में मिली जली बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

उत्तराखंड के चमोली जिले में गैरसैंण विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज कुणीगाड में एक अध्यापक की संदिग्ध मौत की सूचना है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक टीचर राजकीय इंटर कॉलेज कुनिगाड़ में तैनात था. वह अंग्रेजी के प्रवक्ता थे. टीचर की पहचान कनक लिंगवल उम्र लगभग 48 वर्ष के रूप में हुई है. कनक लिंगवलटिहरी जनपद के ही रहने वाले थे.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मेडिकल कॉलेज में ठेके पर सफाई कर्मचारियों को रखने का विरोध शुरू


बता दें जब कुछ बच्चे सुबह दौड़ लगाने व अन्य खेल गतिविधियों के लिए स्कूल परिसर पहुंचे तो उन्होंने उक्त शिक्षक के जले हुए शव को देखा. उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना गैरसैंण को सूचित किया.

पूरी घटना को लेकर थाना अध्यक्ष गैरसैंण जयपाल सिंह नेगी ने कहा ‘एक व्यक्ति के शव के विद्यालय में मिलने की सूचना आज सुबह 8 बजे के लगभग थाना गैरसैंण को प्राप्त हुई. जिसके बाद थाना गैरसैंण व चौकी मेहलचोरी पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग से दुष्कर्म में संगीत शिक्षक गिरफ्तार

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति का शव विद्यालय पड़ा हुआ था. शव की कुछ दूरी पर एक डीजल केन पड़ा हुआ था. जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह व्यक्ति इसी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत था.


थानाध्यक्ष गैरसैंण ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा किया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है. मृतक शिक्षक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. वहीं शिक्षक ने इस प्रकार का आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी भी जांच की जा रही है. बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए आगे की जांच की जा रही है.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119