संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत, पुलिस कर रही जांच


अल्मोड़ा।नगर क्षेत्र में विगत रात एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा मिला था, जिसे स्थानीय पार्षदों और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रात के समय जब लोगों ने अधेड़ को सड़क पर घायल अवस्था में देखा तो तत्काल पार्षद अमित शाह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह (49) पुत्र राम सिंह, निवासी पाताल देवी के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीरेंद्र सिंह के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे भारी रक्तस्राव भी हुआ था। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। कुछ लोग इसे वाहन की टक्कर का परिणाम मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि संभवतः वह गिरकर घायल हुआ होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल नगर क्षेत्र में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com