पुलिस ने 448 लोगों के चालान काटे -3.20 लाख रुपये वसूल किए, 1448 लोगों के किए सत्यापन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जिले भर में एक साथ सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों पर भारी जुर्माना किया जिन्होंने बैगर सत्यापन कराए अपने मकान में किराएदार रखे है। इसके साथ ही पुलिस ने सवारी वाहन चालकों के भी सत्यापन किए। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने 448 लोगों के चालान काटे और 3.20 लाख वसूल किए, जबकि 1448 लोगों के सत्यापन भी किए।बता दें कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर जिले के 800 पुलिस कर्मियों ने एक साथ सत्यापन अभियान की शुरुआत की। पुलिस ने कुल 448 लोगों के चालान काट कर 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। जबकि 1448 लोगों के सत्यापन किए। सत्यापन अभियान की शुरुआत पुलिस ने सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक की। अभियान में लगी पुलिस टीमों ने मकान मालिकों के साथ-साथ मजदूर करने वाले, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किराएदारों, रिपेयरिंग शॉप, वर्कशॉप कर्मी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों की चेकिंग के साथ सत्यापन भी किए। बताया जा रहा कि किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 330 मकान मालिक पुलिस के रडार आए है। इन मकान मालिकों का चालान किया गया और 1788 किरायेदारों के सत्यापन किए गए। वहीं पुलिस ने सभी मकान स्वामियों से कहा कि मकान किराए में देने से पहले किरायेदारों का सत्यापन कराया जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119