हल्द्वानी : अनियमितता पाये जाने पर चार स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40 हजार का जुर्माना

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अनियमितता पाये जाने पर चार स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40,000 का किया जुर्माना
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम को जनपद में स्थित सभी होटलों तथा स्पा सेंटरों की नियमित चेकिंग किए जाने तथा अवैध गतिविधि/ अनियमितता मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।


बीती दिवस की को एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनियमितताएँ पाए जाने वाले 04 स्पा सेंटरों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी शहर के कालोनियों की सड़कें जीर्ण-शीर्ण, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन कर रहे है अनदेखी -सीएम को भेज चुके ज्ञापन, अब भी कालोनीवासी परेशान


1 – Relax The proffesional spa
2 – The cloud nine luxury spa
3 – Seven heaven spa
4 – Angel unisex spa

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु कर लें तैयारी, 14 अप्रैल से शुरू होगी प्री-पंजीकरण प्रक्रिया


इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन न करने तथा कर्मचारियों का सत्यापन भी न किए जाने पर उपरोक्त स्पा सेंटरों के विरुद्ध धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119