क्यू आर कोड से कर सकेंगे शराब ओवर रेटिंग की शिकायत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

देहरादून। शराब की ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ अब त्वरित एक्शन लिया जाएगा। आबकारी महकमे ने गुरुवार को मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न शिकायतों के निवारण के लिए क्यूआर कोड रिलीज किया है। गांधी रोड स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एल फैनई और सचिव व आयुक्त आबकारी हरिश्चंद्र सेमवाल ने क्यू आर कोड की लांचिंग की। यह क्यू आर कोड आबकारी के प्रदेशभर के कार्यालयों में और शराब की दुकानों पर चस्पा किए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति इसके जरिए ओवर रेटिंग, शराब की अवैध तस्करी आदि शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।


आयुक्त सेमवाल ने बताया कि जो भी व्यक्ति क्यूआर कोड के जरिए शिकायतें दर्ज कराएंगे, ऐसी शिकायतों को मैदानी क्षेत्रों में 24 घंटें जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की 48 घंटें के भीतर निस्तारित की जाएंगी। इसके अलावा मुख्यालय के वरिष्ठ अफसर शिकायतों की नियमित समीक्षा भी करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर : अवैध खनन पर अधिकारी करें सख्त कार्रवाई  -डीएम भटगांई ने खनन निरोधक दल की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग ने लोगों के हित में यह कदम उठाया है। शिकायतों पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा। कार्यक्रम में अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) नरेंद्र सिंह, अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्याल,बीएस चौहान,टीके पंत, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर के साथ ही तमाम अफसर मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टोल कर्मियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज -सोशल मीडिया में वीडियो वायरल


90 फीसदी दुकानों का आवंटन
आबकारी महकमा शराब की दुकानों का अब तक 90 फीसदी आवंटन कर चुका है। ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी में कुछ दुकानें आवंटन होने से बची हैं। उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च तक इन दुकानों को भी पहले आओ, पहले पाओ आफर के जरिए आवंटित कर दिया जाएगा। बताया कि दुकानों के आवंटन से विभाग ने 2500 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा था, अभी तक विभाग 2200 करोड़ राजस्व अर्जित कर चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119