जनपद अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने जनवरी माह में 11 लाख 18 हजार से अधिक का वसूला अर्थ दंड

खबर शेयर करें


गणेश पाण्डेय दन्यां

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस का औचक चेकिंग अभियान जारी

जनवरी में अब तक औचक चैकिंग की चपेट में आए 2059 लोगों पर चालानी कार्यवाही
…….. ………..
यातायात नियमों का उल्लघंन करने/सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने/अराजकता फैलाने व धूम्रपान करने वालो पर हुई चालानी कार्यवाही, 15 वाहन सीज किए गए हैं.
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रभावी पुलिसिंग, सुदृढ़ कानून व सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु समस्त जनपद के समस्त सीओ व थाना प्रभारियों/निरीक्षक यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों, अराजकता फैलाने वालों व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है । इन्ही निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा औचक चैकिंग अभियान के दौरान जनवरी 2023 में अब तक मोटर वाहन अधिनियम, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट के तहत 2059 लोगों पर कार्यवाही की गई है.
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 1727 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही व 15 वाहन सीज किए गए.
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर कोटपा एक्ट में 48 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पीने/पिलाने पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट में 284 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है.
इस कार्यवाही के दौरान 11,18,700 रु0 का जुर्माना वसूला गया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119