‘पोल खोल’ सोशल मीडिया के एडमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज -युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप

खबर शेयर करें

पुलिस ने एक युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में ‘पोल खोल’ सोशल मीडिया के एडमिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। काशीपुर के मो. कटरामालियान निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जनवरी माह में काशीपुर नगर निगम चुनाव थे जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रही थी, जिसकी पोस्ट वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी डालती रही। उस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी एक फेक आईडी, जो कि ‘पोल खोल’ नाम से है, से उसेे मैसेज किया गया कि तू दीपक बाली और गगन काम्बोज का समर्थन करना छोड़ दे, वर्ना सोशल मीडिया पर तुझे इतना बदनाम कर दूंगा कि तेरा घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा।

उसने उक्त व्यक्ति की धमकियों पर ध्यान न देते हुए अपना काम जारी रखा। युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी उसी फेक आईडी के माध्यम से उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति अपने फेक अकाउंट से सार्वजनिक रूप से जानबूझकर उसके विषय में अनर्गल एवं अमर्यादित बातें अपनी आईडी पर पोस्ट करके उसकी अस्मिता को नुकसान पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहा है। कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी लज्जा को भंग करने के आशय से लगातार अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है, क्योंकि उसके द्वारा जो भी पोस्ट सूचना के रूप में या अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है, उस पर भी अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है और उसे ऐसा भी प्रतीत होता है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से उसका लगातार पीछा कर रहा है जिस वजह से समाज में उसकी मानहानि हो रही है एवं उसका मानसिक उत्पीडऩ भी लगातार हो रहा है। युवती ने बताया कि इस विषय में जब उसने उक्त आईडी पर मैसेज कर इस सब के विषय में बात करनी चाही और उससे पूछा कि पोस्ट करने को किसने बोला है तो उसके द्वारा कहा गया कि नाम नहीं बताऊंगा, पूरे शहर में खबरी है मेरे। युवती ने बताया कि उक्त आईडी द्वारा जो भी पोस्ट में बातें लिखी जा रही हैं, वो बातें मेरे द्वारा काशीपुर निवासी एक युवक से चर्चा करने के उपरांत कुछ ही समय बाद उस आईडी पर पोस्ट हो रही है। इस वजह से उसे यह संदेह है कि उक्त युवक का उक्त फर्जी अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति से अवश्य ही कोई न कोई संबंध है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीखने के लिए घर से निकली 18 वर्षीय युवती लापता

युवती ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के दुष्प्रचार से वह मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताडि़त हो चुकी है एवं समाज में उसकी मान प्रतिष्ठा पर भी लगातार आघात हो रहा है, जिससे वह अत्यंत लज्जित महसूस कर रही है। उक्त व्यक्ति लगातार उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर नजर बनाये हुए है और उसकी किसी भी पोस्ट को पोस्ट करने के बाद वह उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी फेक आईडी पर अपशब्दों के साथ स्टोरी पर लगातार अपलोड कर रहा है, जिससे समाज में उसके प्रति वैमनस्य बढ़ रहा है एवं उसे जानमाल का खतरा भी पैदा हो गया है, क्योंकि विगत दो-तीन दिनों से तीन-चार अंजान व्यक्ति लगातार उसकी दुकान पर चक्कर लगा रहे हैं और संदिग्ध रूप से उस पर नजर बनाये हुए हैं। युवती ने उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119