प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य कैंप में डेंगू, मलेरिया की जांच

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू । बरसात के मौसम में बढ़ रही बीमारियों की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सकों ने ग्राम सभा दीना डी क्लास में स्वास्थ्य कैम्प लगाया। जिसमें 64 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरण की गई। शिविर में 17 मरीजों की मलेरिया जांच की गई जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए तथा दो मरीजों को डेंगू टेस्ट के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू रिफर किया गया है।

वहीं 50 मरीजों की बीपी व शुगर की जांच भी की गई। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई जा रही है। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के डॉ. पीसी पाण्डेय, डॉ. अपूर्वा भाकुनी, डॉ. अल्का सिंह, अनुष्का, लैब टेक्निशन सीएस उप्रेती, गरिमा, मीना मिश्रा, गंगोत्री बिष्ट, तुलसी भट्ट आदि के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।   फोटो। कैंप में जांच कराते क्षेत्रवासी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119