नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा एक कैदी की उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर टनकपुर चंपावत निवासी राजेश कुमार को कुछ साल पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया गया था।
पॉक्सो कोर्ट ने उसे 20 साल की कठोर कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई थी। बताया जा रहा कि सजायाफ्ता राजेश कुछ समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था और सितारगंज स्थित खुली जेल में बंद था। बीते 27 सितंबर को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बीती सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com