गौ सेवा आयोग की बैठक में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव पारित

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को मोथरोवाला स्थित पशुधन भवन सभागार में आयोग के अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य के सभी जनपदों में गौ सदनों की स्थिति, निर्माणाधीन गौशालाओं की प्रगति और गौ कल्याण कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।

अध्यक्ष डॉ. अणथ्वाल ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और गोसेवा देवभूमि का सर्वोच्च पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि राज्य में 60 प्रतिशत गौवंश सड़कों पर भटक रहा है, जो चिंता का विषय है। गौवंश संरक्षण के लिए सख्त प्रावधान लाए जाएंगे और अपराधियों के खिलाफ पुलिस स्तर से कड़ी कार्रवाई होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज

बैठक में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने, गोवंश अपराधों की रोकथाम हेतु देशभर में समान कानून लागू करने तथा गौ हत्या व मांस तस्करी पर कठोर सजा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही सड़क पर छोड़े गए गौवंश पर जुर्माना दो हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, हर गौवंश का पंजीकरण व टैगिंग, और पुलिस स्तर पर गौ संरक्षण स्क्वाड गठन के प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हर नागरिक को तय समय में मिले सेवा का अधिकार, हीला-हवाली असहनीय : डीएम अंशुल

अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन गौ सदनों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और घायल व बीमार गौवंश की देखभाल के लिए पर्याप्त लिफ्टिंग वैन व पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर पंचायतों और जिला पंचायतों में धीमी प्रगति पर नाराजगी भी जताई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार्यभार संभालते ही SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन -SOG और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बैठक में गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, देशी प्रजाति की गायों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहन योजना, तथा गौ आयोग को पर्याप्त धनराशि आवंटित करने के प्रस्ताव भी पारित किए गए।

बैठक में उप सचिव पशुपालन महावीर सिंह पंवार, संयुक्त सचिव वन सत्य प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव वित्त एस. त्रिपाठी, निदेशक पशुपालन उदय शंकर, सदस्य गौरी मौलेखी, कामनी कश्यप, शंकर दत्त पांडेय समेत कई अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119