भैंसियाछाना विकास खंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रतिनिधियों ने उठाए जन मुद्दे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकास खंड में 12 अप्रैल को ब्लाक प्रमुख खुशबू पांडे व उप ज्येष्ठ प्रमुख रेखा पांडे की अध्यक्षता में क्षे़त्र पंचायत की बैठक हुई। डुंगरालेख की महिला ग्राम प्रधान गीता चम्याल ने राशन कार्ड व प्राइमरी स्कूल की समस्या को रखा। साथ ही पानी व सेराघाट में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की। ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष दीवान सिंह मेहता ने धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द से जल्द से स्वीकृति देने की बात कही। प्रधान महेश बोरा ने प्लास्टिक की रोकथाम के लिए विधायक व उप जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिंगल ग्राम सभा के प्रधान दरवान सिंह ने गरीबी रेखा व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों के राशनकार्ड की जांच पड़ताल करने की मोग की। प्रधान बबुरियानायल महेश सिंह बोरा ने विद्युत विभाग से लाइनमैंनो को उचित वेतन देने व विभाग में उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही ग्राम प्रधानों को खाद्यन्न से संबंधित कोई भी सूचना देने की बात कही। ताकि वे ग्रामीणों को सटीक जानकारी दे सकें। इसके अलावा प्रत्येक माह कूड़े की गाड़ी भेजने के जिए कहा। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा व विधायक मनोज तिवारी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119