रा. महाविद्यालय मरगूबपुर में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी आधारित प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबर शेयर करें


हरिद्वार। 31 मार्च। राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपूर, हरिद्वार में इतिहास विभाग ने विभागीय प्रतियोगिता के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी आधारित प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास विषय के महत्व को बताया।
 इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम में कमरेज, बीए तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, रूचि राणा बीए प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान और तरन्नुम बीए प्रथम वर्ष एवं मो. नईम, बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शेफाली शुक्ला, डॉ. अनिल कटियार, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ. मंजू अग्रवाल, डॉ. गिरिराज सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्राचार्य ने प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की बधाई दी। गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119