हल्द्वानी स्पा सेन्टरों में छापेमारी, तीन सेंटरों पर 30 हजार का जुर्माना
हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार को उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित लोटस स्पा सेंटर, 7 हैविन स्पा सेंटर सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया था। इन अनियमितताओं के कारण इन सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत दस-दस हजार के चालान किए गए।
वहीं मुखानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर न्यू सनलाइट स्पा सेंटर को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया था और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था। इन अनियमितताओं के कारण धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत दस हजार का कोर्ट चालान किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मन्जू ज्याला, गीता कोठारी, महेंद्र भोज, दीपा सिंह, इंदिरा जोशी रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लालकुआँ में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर दुग्ध संघ में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम
सेवानिवृत शिक्षिका ‘डिजिटल अरेस्ट’ की शिकार, साइबर ठगों ने 31 लाख रुपये उड़ाए
जागेश्वर धाम दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत