रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को कमालगंज स्टेशन पर किया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, कई हाई लेवल प्लेटफार्म भी बनाए

खबर शेयर करें

बरेली 7 फरवरी, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को उन्नत यात्री सुख-सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है। यात्रियों की सुविधा हेतु कमालगंज स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया है एवं अरौल मकनपुर, उत्तरीपुरा एवं सोनई स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा।

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 एवं बाजपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म संख्या 1 को मीडियम लेवल प्लेटफार्म से हाई लेवल प्लेटफार्म किया गया। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 पर कोच गाइडेंस सिस्टम की स्थापना की गई। शमसाबाद एवं कम्पिल रोड स्टेशनों पर ऑटो एनाउन्समेंट की सुविधा प्रदान की गई। मंडल की 24 रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों/आउट पोस्टों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये और 16 स्टेशनों पर डिजिटल क्लाक लगाये गये। मंडल के 9 स्टेशन/सर्विस बिल्डिंगों पर रीवाइरिंग का कार्य किया गया और भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर 20 नग ग्लो साइन बोर्ड लगाये गये। मंडल के बिलासपुर, हल्दीरोड, किच्छा एवं पंतनगर स्टेशनों केेेे एल.ई.डी. स्टेशन नेम बोर्ड लगाये गये। यात्री सुख-सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण समस्त मंडल पर सतत् प्रक्रिया के रुप में भविष्य में भी जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119