इंटरार्क मजदूर संगठन की मांगों का समर्थन में राकेश टिकैत आज शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार यानी आज से इंटरार्क मजदूर संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए इंटरार्क फैक्ट्री के गेट पर अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। अखिल भारतीय इंटरार्क मजदूर फेडरेशन ने फैक्ट्री प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 459 दिनों से फैक्ट्री गेट पर धरना दे रखा है।

बीती चार अक्तूबर को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने फैक्ट्री गेट पर महापंचायत कर मजूदरों की मांगों का समर्थन किया था। महापंचायत के दौरान मजदूर और प्रबंधन की वार्ता असफल होने के बाद टिकैत ने 18 नंबवर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

इसके चलते गुरुवार को मजूदर संगठन ने फैक्ट्री गेट पर विशाल तम्बू लगाकर टिकैत के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। मजदूर नेताओं ने बैठक कर दिनभर धरना-प्रदर्शन का खाका तैयार किया। इंटरार्क मजूदर संगठन किच्छा के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे धरनास्थल पर राकेश टिकैत का आगमन होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119