राम को हुआ बनवास, -महावीर रामलीला कमेटी में उमड़ रही भक्तों की भीड़

खबर शेयर करें

कविता रावल
महावीर रामलीला चामाचौड़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला में शुक्रवार को पंचम दिवस का मंचन किया गया,पंचम दिवस की लीला में बतौर अतिथि सुन्दर प्रसाद (अध्यापक), भगवान सिंह पल्याल (अध्यापक) रहे पंचम दिवस की लीला में दशरथ कैकई संवाद, कैकई का राजा से वर मांगना, कौश्यल्या , राम, सीता संवाद, राम लक्ष्मण संवाद, श्री राम लक्ष्मण सीता का बनवास, भगवान राम का सरयू नदी के तट की तरफ प्रस्थान तक की लीला का मंचन किया गया।

कमेटी अध्यक्ष श्री गंगा सिंह, वक्तामैनेजर लक्ष्मण सिंह रावल, हारमोनियम वादक आनन्द बल्लभ धारियाल, तबलावादक मनोज मिश्रा, मेकप मास्टर, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह दसोनी, कार्यकर्ता, दिवाकर सिंह रावल, सूरज सिंह दसोनी, गोकुल दसोनी, गौरव रावल, कुलदीप सिंह, अंकित दसोनी, पवन रावल, हिमांशु दसोनी, सुमित दसोनी, भूपाल रावल, लच्छू रावल, पवन दसोनी,मयंक दसोनी, सुन्दर रावल, राजन चावला, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119