होटल में ठहरी विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

रुड़की शहर के एक होटल में ठहरी विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि अफगानिस्तान निवासी युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की है। गुरुवार तड़के होश में आने के बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गंगनहर कोतवाली ले गई। देर शाम तक पुलिस दोनों से पूछताछ करती रही। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल से विदेशी युवती ने गुरुवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उसे एक युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस सीधे होटल पहुंची और आरोपी युवक को और पीड़िता को गंगनहर कोतवाली लेकर आई। दोनों से पूछताछ की गई। जांच पड़ताल में पता चला कि पीड़िता और आरोपी दोनों अफगानिस्तान के रहने वाले हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, केस दर्ज

जबकि आरोपी के पास तुर्की की भी नागरिकता है, दोनों के पास वैध वीजा भी मिला है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि युवती दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से रुड़की पहुंची, यहां एक होटल में कमरा लिया। कुछ घंटे बाद दिल्ली से ही एक युवक कैब के माध्यम से इस होटल के उस कमरे में पहुंचा जिसमें युवती रुकी हुई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119