देश को महंगाई का फिर झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, चेक करें नए रेट
नई दिल्ली। 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। आईओएल की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढक़र 1769.50 रुपये हो गई है। बदलाव के नई दरें आज 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं।
ताजा बदलाव के बाद जहां दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये से बढक़र 1769.50 रुपये कर दिया गया है। वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एक सिलेंडर 1869.00 रुपये से बढक़र 1887 रुपये का कर दिया गया है। मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का मिलेगा।
वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढक़र 1937 रुपये हो गई है। बीते 1 जनवरी 2024 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में मामूली राहत दी गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हो गया था। बीते महीने की गई कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये का और मुंबई में दाम 1708 रुपये का कर दिया गया था।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जहां बढ़ोतरी दी गई है, तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं। गौरतलब है कि आज संसद में गुरुवार को 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है, जो अंतरिम है। दरअसल, इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और पूर्ण बजट चुनाव के बाद गठित होने वाली नई सरकार करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com