पूर्व सैनिक सैनिकों के आश्रितों के लिए खुशखबरी- नौकरी के लिए कहां करें रजिस्ट्रेशन पढ़ें


एस आर चंद्रा
हल्द्वानी (नैनीताल)। उपनल में नामाकंन की प्रक्रिया व कार्यालय हल्द्वानी की जानकारी देते हुए कर्नल आलोक पांडे मुख्य परियोजना अधिकारी उपनल कार्यालय हल्द्वानी ने बताया कि उपनल द्वारा -31 मार्च 2022 के उपरान्त केवल पूर्व सैनिक उनके आश्रितों के साथ पूर्व उपनल कर्मियों को उनके नामाकंन वरियता के आधार पर विभाग के चयन हेतु भेजा जा रहा है,जिन पूर्व सैनिक उनके विविध आश्रितों द्वारा रोजगार हेतु नामांकन नहीं किया गया है, वे नियमानुसार अपना नामांकन उपनल की वैबसाईट https://upnl.co.in लिंक Enrollment For Job ( नामांकन) में जाकर अपना नामांकन कर सकते हैं।
विभाग की माँग व अर्हता के अनुसार जिन पदों हेतु विभाग द्वारा विशेष अर्हता दी जाती है, उन्हें उपनल की वैबसाईट www.upnl.co.in पर प्रदर्शित किया जा रहा है. अर्हता पूर्ण करने वाले किसी भी पूर्व सैनिक / आश्रित अभ्यर्थी एवं पूर्व उपनलकर्मी द्वारा प्रदर्शित पद हेतु आवेदन किया जा सकता है। दूरस्थ स्थानों से इस कार्यालय में आने वाले पूर्व सैनिक / सैनिक आश्रित आगन्तुंक वर्तमान उपनल कार्यालय
हिमगिरी आदर्श नगर कालौनी, ई०एन०टी० चिकित्सालय के सामने, पीलीकोठी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी नैनीताल कार्यालय मो० 7088834030, व दूरभाष न0 05946-297530 ई-मेल [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com