पूर्व सैनिकों के लिए रेलवे में आई भर्ती- करें आवेदन-
गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल में समपार फाटकों पर कार्य करने हेतु गेटमैन के कुल 323 पदों को संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों से भरने का निर्णय लिया गया है। भूतपूर्व सैनिकों के चयन हेतु रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर www.ner.indianrailways.gov.in पर अधिसूचना का विस्तृत विवरण एवं लिंक उपलब्ध कराया गया है।
अभ्यर्थियों से 20 जनवरी, 2022 के सायं 05.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन मांगे गये है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिये कोई आवेदन शुल्क नहीं है तथा शैक्षिक योग्यता मैट्रीकुलेशन अथवा समकक्ष है। अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 01 जुलाई, 2022 को 65 वर्ष है।
चयनित भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल स्थित समपार फाटकों पर नियुक्त किये जायेगे। भूतपूर्व सैनिकों के चयन का आधार उनकी सेवा की अवधि होगी। आवेदन की अन्तिम तिथि समाप्त होने के उपरान्त प्रथम दृष्टया पात्र पाये गये भूतपूर्व सैनिकों को उनकी सेवा की अवधि के क्रम में संबंधित मंडलों द्वारा प्रलेख सत्यापन, ए-3 श्रेणी में चिकित्सकीय परीक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु बुलाया जायेगा। ऑन लाइन आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि के पूर्व पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने की स्थिति में आगे ऑनलाइन आवेदन को बन्द किया जा सकता है।
ऑन लाइन आवेदन के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन पत्र की प्रिन्ट आउट निकाल ले जिसे प्रलेख सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी भूतपूर्व सैनिक को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई तकनीकी कठिनाई हो तो वह ई-मेल पते [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com