आईटीबीपी में कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां हेड कांस्टेबल (मोटर मेकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मेकेनिक) पदों पर की जाएंगी। योग्य पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
योग्यता : 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। मोटर मेकेनिक का सर्टिफिकेट हो। साथ ही तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। वेतन: 25500 से 81100 रुपये।
योग्यता : 10वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो या तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतन: 21700 से 69100 रुपये। आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 22 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग (एनसीएल) को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण,
आवेदन शुल्क
■ 100 रुपये देय होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
■ शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा ।।
दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
■ दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
■ ऊंची कूद: 11 फुट ऊंची कूद करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
■ लंबी कूद : साढ़े तीन फुट लंबी कूद करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
शारीरिक मानक परीक्षण
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल:(बड़ी खबर) प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लगाई निषेधाज्ञा।
■ कद: 170 सेंटीमीटर
■ सीना: 80 सेमी (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)
■ वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।
■ दृष्टि क्षमता : 6/6 से 6/9
परीक्षा का स्वरूप
■ लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान से 10, गणित से 10, हिदी/ अंग्रेजी से 20 रीजनिंग और ट्रेड से संबंधित 60 प्रश्न होंगे।
■ परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही प्रैक्टिकल टेस्ट दे सकेंगे।
■ आधिकारिक वेबसाइट :https://recruitment. itbpolice.nic.in
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com