इंटरमीडिएट स्तर के 434 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
देहरादून। चुनावी साल में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर के 434 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए, छह जुलाई से आवेदन भरे जाने की घोषणा की है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से बुधवार को जारी विज्ञापन के अनुसार, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुश्रवण सहायक, प्रयोगशाला सहायक, रेशम विभाग में सहकारिता पर्यवेक्षक, निकायों में पर्यावरण पर्यवेक्षक व उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक सहित कुल 434 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन छह जुलाई से 19 अगस्त तक लिए जाएंगे है। फीस 21 अगस्त तक जमा की जा सकेगी। आवेदन के लिए आवेदकों को आयोग में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकती है। उन्होंने कहा कि माध्यम और परीक्षा के समय की सूचना बाद में दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com