दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल में रेड अलर्ट, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी
हल्द्वानी। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की गंभीर घटना के बाद नैनीताल पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश और आईजी कुमाऊं के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पूरे जनपद में रेड अलर्ट घोषित करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया है।
एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में पुलिस, फायर यूनिट, अभिसूचना तंत्र, बीडीएस स्क्वाड, बम डिस्पोजल टीम और पुलिस बल की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। सभी टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखते हुए सघन चेकिंग कर रही हैं।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नज़र रखी जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान शुरू
बागेश्वर में अतिथि शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार