118वें अखिल भारतीय किसान मेले हेतु पंजीकरण प्रारम्भ

खबर शेयर करें

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आगामी 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक प्रसार डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि इसकिसान मेले में व्यावसायिक फर्मों के पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं और देश-दुनियाभर से अनेक फर्में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हेतु पंजीकरण करा रही हैं।

इस मेले में कृषि यंत्रों जैसे ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लान्टर, सिंचाई यंत्र आदि के साथ ही रसायन, उर्वरक, पशुचिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौधे, बीज एवं पौध सामग्री से संबंधित कंपनियां अपने स्टाल लगाएंगी। इसके अतिरिक्त हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सूचना प्रौद्योगिकी, घरेलू उत्पाद और सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। सरकारी व निजी क्षेत्र के संगठन भी इस अवसर पर अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119