आपदाग्रस्त कुंवारी गांव के प्रभावित 54 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन व उनके आवास की तैयारी तेज -दो करोड़, 28 लाख, 54 हजार की धनराशि से भूमि के पट्टे आवंटित


बागेश्वर। तहसील के आपदाग्रस्त कुंवारी गांव के प्रभावित 54 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन व उनके आवास की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए दो करेाड़, 28 लाख, 54 हजार की धनराशि से भूमि के पट्टे आवंटित किए गए। साथ ही डेढ़ करोड़ की लागत से यूपीसीएल की बिजली लाइन का भी शिलान्यास किया गया। विधायक सुरेश गड़िया ने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के पिंडर घाटी के ग्राम सभा पंचायत किलपारा, कुंवारी, तीख तथा सोराग में जन संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान लेागों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।
लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और अन्य प्राथमिक समस्याएं रखीं। विधायक संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके से ही मोबाइल फोन पर बात कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। कार्रवाई से अवगत कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंवारी में आपदा से प्रभावित 54 परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास और उनके आवास के लिए दो करोड़, 28 लाख, 54 हज़ार की धनराशि से भूमि के पट्टे बांटे गए हैं। इसके बाद विधायक ने एक, करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली यूपीसीएल की बिजली लाइन योजना का शिलान्यास किया और मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। यहां एडीएम एनएस नबियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपकोट प्रकाश जोशी, प्रताप कठायत, चंद्र सिंह कपकोटी, दीवान दानू, ग्राम प्रधान तीख कुंवर सिंह, भूपाल सिंह, पान सिंह आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com