नगीना कॉलोनी वासियों के पुनर्वास की मांग, बेरोजगार संगठन ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

मजाहिर खान

लालकुआं

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले आज सैकड़ों मजदूरों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बेघर हुए नगीना कॉलोनी वासियों के पुनर्वास की मांग की इस संबंध में उबेसं के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया।


उत्तराखंड बेरोजगार संगठन का कहना है कि रेलवे द्वारा विस्तारीकरण के नाम पर नगीना कॉलोनी वासियों को बेघर कर दिया गया है जिससे हजारों लोगों के आगे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है उन्हें चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश होना पड़ रहा है जिससे उनके मासूम बच्चों का भी जीवन खतरे में पड़ा हुआ है उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंड का कहना है कि पूर्व में उन्होंने नगीना कॉलोनी के बाशिंदों के पुनर्वास की मांग को लेकर वर्ष 2011 में आमरण अनशन भी किया था प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया लेकिन तब से तक कोई व्यवस्था नहीं की गई उल्टा रेलवे द्वारा विस्तारीकरण के नाम पर हजारों परिवारों को बेघर कर दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर  -पुलिस ने तलाशी अभियान किया तेज, नजदीकियों से कर रही पूछताछ  

उन्होंने कहा कि प्रभावित मजदूर तथा उनके बच्चों के आगे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है श्री उत्तराखंडी ने कहा कि अविलंब बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए श्री उत्तराखंडी ने यह भी कहा कि नगीना कॉलोनी के बाद अब वीआईपी गेट कॉलोनी तथा मलिन बस्ती के लोगों को भी हटाने का नोटिस दिया जा रहा है जिससे उनमें भय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि इस प्रकार का नोटिस भी तत्काल बंद किया जाए ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119