किराएदारों का सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी, 15 भवन स्वामियों पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना

खबर शेयर करें

ऋषिकेश।कोतवाली पुलिस ने गुज्जर प्लॉट गुमानीवाला में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। घरों में दस्तक देकर किरायेदारों की कुंडली खंगाली। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 15 भवन स्वामियों पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। औचक कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थित रही। सोमवार को गुज्जर प्लॉट गुमानीवाला में सत्यापन अभियान के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, 15 कांस्टेबल, चार महिला कांस्टेबल की टीम गठित की गई। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला के नेतृत्व में पुलिस टीम तड़के गुज्जर प्लॉट गुमानीवाला पहुंची और कई घरों में दस्तक दी। पुलिस की अलग-अलग टीम ने गुज्जर प्लॉट में किरायेदारों की कुंडली खंगाली। मौके पर करीब 356 किरायेदारों का सत्यापन किया गया।

किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन कराने में कोताही बरतने वाले 15 मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रति मकान मालिक का 10-10 हजार रुपये का चालान कर कुल 1,50,000 रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने क्षेत्र के भवन स्वामियों को हिदायत दी कि किरायेदारों, घर में काम करने वाले लोगों का सत्यापन नहीं कराने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चोरी के मामले में 02 गिरफ्तार, एक नाबालिग को लिया संरक्षण में
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119