बेहतर काम पर सम्मान, तो गलत काम पर मिलेगा दंड-डीजीपी
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का अल्मोड़ा दौरा
(शिवेंद्र गोस्वामी) अल्मोड़ा। प्रदेश में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित होगा, किंतु गलत काम करने वाले पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मेडल अब रैंक या उम्र पर नहीं, बल्कि काम के आधार पर मिलेगा। यह बात उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मेलन में कही। उन्होंने उन्हें समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। डीजीपी अशोक कुमार गत बुधवार शाम अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गार्द की सलामी ली। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर डीजीपी ने कहा कि चारधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी तादाद में उमड़े हैं और यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस लाईन में प्रशासनिक भवन के निर्माण का कदम उठाने की बात भी कही।
तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणे एवं एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय की मौजूदगी में पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के सम्मेलन में पहुंचकर डीजीपी अशोक कुमार ने समस्याएं सुनी और सम्मेलन में उठी समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी काम में बेहतर रहेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा और जो गलत काम करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मेडल अब रैैंक या उम्र नहीं, बल्कि काम देखकर दिया जाएगा।
उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं, यात्रियों एवं आम जनमानस से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा वर्तमान समय में ड्रग्स, साईबर ठगी, महिला सुरक्षा एक चुनौती का विषय है, ऐसे मामलों पर गंभीरता से कड़ी कार्यवाही की जाए। साईबर अपराध पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस की कमाई एक झटके में साइबर ठग उड़ा रहे हैं। ऐसे ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास की जाए। डीजीपी ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया। सम्मेलन में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि डीजीपी द्वारा पुलिस कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
सम्मेलन का संचालन पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी ने किया। सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, तपेश कुमार चन्द व राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक के अतिरिक्त सभी थाना चौकी एवं शाखा प्रभारी तथा अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
बेहतर काम पर सम्मानित हुए कार्मिक-
पुलिस सम्मेलन के दौरान डीजीपी उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा की पीआरओ हेमा ऐठानी, महिला आरक्षी मीनाक्षी पाण्डे, चालक कैलाश काला, आरक्षी मोहन बोरा को प्रशस्ति पत्र के साथ खुद की लिखी पुस्तक खाकी में इंसान देकर सम्मानित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com