हाईकोर्ट का वकील बताकर युवक से फर्जी शादी कर दस लाख ठगने वाली लुटेरी दु्ल्हन गिरफ्तार
हाईकोर्ट का वकील बताकर एक युवक को झांसा देकर उससे फर्जी शादी करने और दस लाख रुपये की ठगी करने वाली आरोपी लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से धमकाकर वसूले गए 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वंसुधरा फेस 1 निवासी दीपक कक्कड़ पुत्र स्व.ओम प्रकाश कक्कड़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और बहनों का विवाह हो चुका है। परिवार में वह अकेला है। कुछ माह पूर्व उन्होंने अपनी कृषि भूमि बेची है। दो मई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को हाईकोर्ट नैनीताल की वकील अंकिता शर्मा बताया और गलती से कॉल लगने की बात कही। इसके बाद वह चैटिंग करने लगी। प्रेम का नाटक करते हुए बीती 27 मई को पिपलिया मन्दिर सकैनिया गदरपुर में फर्जी शादी की और उनके घर आकर रहने लगी। आरोप है कि पांच जून की शाम वह 30 लाख रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या कर खुद आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इस पर उन्होंने डरकर 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया और फिर अपने जीजा को कॉल कर घर बुलाया। इसके बाद पता चला कि वह हाईकोर्ट की वकील नहीं है और उसका सही नाम भीमनगर खरमासा कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी हिना रावत पुत्री बलवन्त सिंह रावत है।
उसका मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती है। आरोप है कि हिना ने फर्जी नाम बताकर उनसे सड़क किनारे स्टील की ग्रिलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये और पांच लाख के जेवरात की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिना को किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला से डरा-धमकाकर वसूले गए 50 हजार रुपये और एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लालकुआं में सड़क हादसा : ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता