जंगल किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग- ग्राम प्रधान रमेश जोशी के साथ ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल मिला डीएफओ से-
मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी के साथ एक ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल प्रभागीय वन अधिकारी पश्चिमी वृत्तखंड हल्द्वानी के प्रभारी वनाधिकारी अभिलाषा सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएफओ के सामने पूर्व में आज से 6 महीने पूर्व सोलर फेंसिंग की बैटरी चोरी हो गई थी जो अभी तक वन विभाग की लापरवाही की वजह से ही नहीं मिल पा रही है।
पूर्व में हाथियों द्वारा जो हाथी दीवार छतिग्रस्त की गई थी वह भी अभी रिपेयर नहीं हो पाई, वर्ष 2020 -21 का किसानों का जो नुकसान हुआ था उसका मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है। जंगल किनारे आवारा पशु एवं जंगली पशु को पानी नहीं मिल पाने के कारण हुआ आबादी में घुसते है जिसके लिए ग्रामीणों ने एक पोखरा बनाने तथा जंगल किनारे रात को जंगली जानवरों द्वारा आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं जंगल किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाने के लिए कहा।
ग्रामीणों ने कहा बरसात आते ही जंगली जानवरों का भाई सताने लगता है।जिसमें डीएफओ मैडम ने इस पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा ज्ञापन देने वालों में वार्ड सदस्य नंदा बल्लभ भट्ट,मुरलीधर भट्ट, दिनेश दुर्गापाल, बसंत फुलारा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com