धारचूला से दुखद खबर -आपदा में 5 लोगों के शव बरामद

खबर शेयर करें

धारचूला ( पिथौरागड़) – पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में बादल फटने से दुखद हादसे की खबर है धारचूला तहसील से 12 किमी दूर जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है , बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। अभी तक पांच शव बरामद हुए है। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

लापता लोगों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन से प्राप्त सूचना के मुताबिक जुम्मा गांव के जामुनी तोक में अभी तक पांच शव बरामद हुए है। कई घर जमींदोज हो चुके हैं तथा 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यु अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल को रवाना हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119