स्वराज हिन्द फौज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण देने की मांग
हल्द्वानी 14 दिसंबर 2022 । स्वराज हिन्द फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक 3 सत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को सौंपा गया।
ज्ञापन में छूटे राज्य आंदोलनकारियों को तत्काल चिन्हित करने , राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण देने व प्रत्येक तहसील/ब्लॉक में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के नाम से पार्क होने की माँग की गई ।
सुशील भट्ट ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगे राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप है अत: माननीय मुख्यमंत्री महोदय को उपरोक्त सभी मांगों के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही हेतु विचार करना चाहिए। यदि राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त माँगो पर विचार नहीं किया गया तो स्वराज हिंद फौज उक्त मांगों को लेकर आंदोलन को मजबूर होगा।
सुशील भट्ट ने राज्य में बढ़ते पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार, शिक्षा , स्वास्थ्य , सड़क आज भी पहाड़ से कोसों दूर हैं, जिससे राज्य में लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है । राज्य गठन के बाद से ही पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार पलायन के कारण स्कूलों में छात्रों की संख्या घटती जा रही है। यही वजह है कि पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकतर स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 या इससे भी कम रह गई है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी पहाड़ों से पलायन की एक मुख्य वजह है । सरकार पलायन रोकने के लिए केवल कागजों में नीति बना रही है , वहीं राजधानी गैरसैंण के नाम पर सरकारें उत्तराखंड वासियों को छलने का कार्य कर रही है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारी नीमा भट्ट , मोहनी रावत , जगमोहन चिलवाल , सुरेश चन्द्र कपिल , भगवती जोशी, बच्ची देवी बोरा , कुसुम आर्य , पुष्पा बिष्ट , चंपा बिष्ट , चंपा तिवारी , भगवती पटवाल , शीतल पहल , सरिता पांडे , भगवती दुम्का , दुर्गा शर्मा , हरिप्रिया पांडे , गोदावरी जोशी , नंदा देवी, पदमा शर्मा , माया तिवारी , बसंती तिवारी , पनदेवी , चंद्रा कपकोटी , लीला देवी , नंदी देवी , खष्टी देवी , देवकी देवी , प्रेमा देवी , जानकी देवी , लक्ष्मी देवी , मोहनी देवी , बसंती देवी , मालती देवी , दुर्गा घुघतियाल , लीला जोशी , भावना सती , ललिता उपाध्याय , दीपा त्रिपाठी , ललिता पांडे , विद्या जोशी, चंपा पंत , जानकी पांडे , माधुरी सुयाल , पार्वती काण्डपाल , पुष्पा तिवारी , कृष्णा पांडे , भवानी देवी , पुष्पा पांडे , हेमा मेलकानी , पुष्पा संभल , सुरेश चंद्र बेलवाल , आर्येन्द्र शर्मा , नरेंद्र कुमार पांडे , लक्ष्मण गैड़ा , वीरेंद्र बर्गली आदि लोग उपस्थित थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com