सल्ट के -44 छात्र -छात्राओं ने किया मोहान क्षेत्र में शैक्षिक भ्रमण

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकासखण्ड सल्ट के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घजीरा,सांकर और सिराली बूढ़ाकोट के कुल 44 छात्र-छात्राओ ने आई एम पी सी एल मोहान और कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम धनगढ़ी,मोहान का भ्रमण किया।इस भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घजीरा के शिक्षक दीनबन्धु उपाध्याय ने दल का नेतृत्व किया।इसमें घजीरा के 19,सांकर के 12 और सिराली बूढ़ाकोट के 13 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।44 छात्र-छात्राओ की टीम का निर्देशन ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा,शिक्षक दीवान सिंह,अजय दर्शन कोटियाल,भगवत सिंह तड़ियाल,जगदीश टम्टा,दीनबन्धु उपाध्याय,रश्मि प्रताप ने किया। प्रातः9 बजे ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर टीम को रवाना किया।सर्वप्रथम इस दल ने इण्डियन मेडिसिन्स फार्मास्यूटिकल्स कार्पोरेशन लिमिटेड मोहान का भ्रमण किया।मोहान में स्थित आयुर्वेदिक प्लांट आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है, जो भारत की आयुर्वेदिक और युनानी दवाओ के निर्माण और विपणन में लगी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

इस आयुर्वेदिक प्लांट के बाद सभी बच्चो को फलाहार कराया गया।मोहान में फलाहार करने के बाद सल्ट टीम कार्बेट नेशनल पार्क म्युजियम धनगढ़ी पहुंची।म्युजियम में पहुंचकर दल ने 3D चित्रो की प्रदर्शनी के साथ- साथ वर्षा और बादलो की गड़गड़ाहट प्रतिध्वनि कक्ष को देखा,सचमुच यह अनुभव रोमांचित करने वाला रहा।सभी बच्चो को ट्रैकिंग कैप(टोपी) और अन्य सामग्री की ख़रीदारी करवाई गई।मोहान के भण्डारी भोजनालय में भोजन के साथ-साथ रामनगर के प्रसिद्ध कुन्दन मिष्ठान भण्डार के रसगुल्लो का आनन्द लेने के बाद शैक्षिक भ्रमण का समापन किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119