अवैध खनन में लिप्त दस वाहन जब्त -अवैध खनिज की शिकायत पर एसडीएम ने कोसी नदी किया औचक निरीक्षण  

Ad
खबर शेयर करें

रामनगर। अवैध खनिज परिवहन की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए वन निगम के अधिकार क्षेत्र में स्थित कोसी नदी खनन क्षेत्र का एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस टीम में एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार कुलदीप पांडेय तथा खनन विभाग, राजस्व विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने खनन गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की। वाहनों के परमिट व दस्तावेजों की जांच की तथा पर्यावरणीय दिशा निर्देशों के पालन की स्थिति का अवलोकन किया।

इस दौरान अवैध खनन में लिप्त दस वाहनों को जब्त किया गया। जिनमें 3 बे कराहा, 4 ट्रक एवं डंपर तथा 3 मोटरसाइकिलें शामिल थीं, जो अवैध रूप से खनन क्षेत्र में प्रयोग की जा रही थीं। इसके अतिरिक्त, 21 वाहनों के चालान किए गए जो विभिन्न नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की जांच व निगरानी की कार्रवाई जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119