38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता हेतु शहर हल्द्वानी का देखें प्रतिदिन का यातायात /डायवर्जन प्लान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 25.1.2025 से दिनांक 30.01.2025 तक प्रतिदिन
25 जनवरी को समय 09:00 बजे से 11:30 बजे तक ।
26 जनवरी को समय 10:00 बजे से 15:45 बजे तक।
27 जनवरी को समय 09:30 बजे से 13:30 बजे तक
28 जनवरी को यातायात सामान्य रहेगा
29 जनवरी को समय 09:30 बजे से 12:00 बजे तक।
30 जनवरी को समय 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।
अथवा प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने से समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा

ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता का रूट
गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट से साइकिलिंग प्रारम्भ होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर के अंडरपास (रेलवे फाटक) से वापस रोड के बांई ओर से होते हुए गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट। दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम द्वितीय गेट से हाईवे में काठगोदाम की ओर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से वापस इसी रूट से गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट तक रहेगा

भारी वाहनों हेतु डायवर्जन प्लान
▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडांट होते हुए होते हुए कुसुमखेड़ा तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग कार चालक ने स्कूटी सवार को रौदा, कार व स्कूटी के परखच्चे उड़े

▪️बरेली रोड से गोलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। व बड़ी मंडी / ट्रांसपोर्ट नगर को आने-जाने वाले वाहन सीधे आ-जा सकते हैं ।

▪️बड़ी मंडी/रामपुर रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मंडी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा से टीपीनगर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️चोरगलिया रोड से, हल्द्वानी, काठगोदाम,गोलापुल व तीनपानी ओर जाने वाले तथा हल्द्वानी क्षेत्र से चोरगलिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन चालक उपरोक्त तिथियों पर निर्धारित समय से पूर्व अपनी यात्रा पूर्ण कर लें। अथवा निर्धारित समय के बाद ही यात्रा करना सुनिश्चित करें। उक्त रूट में उपरोक्त निर्धारित समय में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एआईओसीडी की स्वर्णिम जयंती मनाई -112 सदस्यों ने किया रक्तदान  

छोटे वाहनों हेतु उपरोक्त निर्धारित समय में डायवर्जन प्लान
▪️बरेली रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर सर्विस लाइन से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए नैनीताल रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार रोड होते हुए तीनपानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। व अन्य वाहनों को गोलापार अपनी रसोई रेस्टोरेंट से वापस किया जाएगा।

▪️कुँवरपुर चौकी तिराहा से गोलापुल की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️ कुंवरपुर तिराहा गोलापार हाईवे से समस्त वाहनों को वापस किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...आईपीएस खुराना, अजय सिंह व डोबाल को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक -अलग-अलग श्रेणी में कुल 53 अफसरों कर्मचारियों को भी मिलेंगे पदक, देखें लिस्ट

▪️खेड़ा चौकी तिराहा से गोलापार स्टेडियम व काठगोदाम की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️बागजाला कट से गोलापुल और काठगोदाम की जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️ गोलापार के सभी गोलागेट बन्द रहेंगे।

▪️ आंवला गेट रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️इन्द्रानगर रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️बनभूलपुरा रेलवे फाटक से गोलापुल-गोलापार की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश से वर्जित रहेगा।

▪️ काठगोदाम गोलापार हाईवे पर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग फाटक के मध्य पड़ने वाले समस्त कटों से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य हाईवे में प्रवेश नहीं करेगा

▪️ दिनांक 25/01/2025 से दिनांक 30/01/2025 तक निर्धारित समय में ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता हेतु काठगोदाम गोलापार हाईवे पर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से तीनपानी फ्लाईओवर तक मुख्य हाईवे में समस्त प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119