दि मास्टर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया सीनियर किंडरगार्टन का दीक्षांत समारोह  

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सोमवार को दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में प्री प्राइमरी कक्षा, यूकेजी का दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रशासक जिला पंचायत नैनीताल बेला तोलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, अकादमिक निदेशिका नेहा रैकवाल, प्रबंधक चंदन सिंह रैकवाल, प्रधानाचार्य रमेश मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत व छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। यूकेजी के बच्चों को उनकी उपाधि से सम्मानित किया गया। जिन बच्चों ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बेला तोलिया ने बच्चों के उत्कृष्ट अकादमिक परिणाम के लिए सराहा एवं भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिना परमिट टैक्सी से काम करना चालक को महंगा पड़ा, वाहन सीज

अकादमिक निर्देशक नेहा बिष्ट रैकवाल ने विद्यालय में बच्चों की समावेशी और उच्च शैक्षणिक मापदंडो के बारे में विस्तार से बताया और अभिभावकों को भी बच्चों की दैनिक क्रियाकलाप पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने विद्यालय के संबंध में अपने विचार भी प्रस्तुत किए और विद्यालय के स्टाफ को बधाई दी। एलकेजी के छात्र विहान बिष्ट की माता ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों कि शिक्षा का आधार स्तंभ हैं। अंत में अभिभावकों को जलपान वितरण किया गया और धन्यवाद के साथ समारोह का समापन किया हुआ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119