नहर में नवजात का शव मिलने से गांव में सनसनी -पुलिस ने शव पीएम को भेजा

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू (नैनीताल)। रविवार प्रात: क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में नहर से खेत में जा रही सिंचाई नहर में एक नवजात का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

निवर्तमान ग्राम प्रधान जयपुर खीमा सीमा पाठक के पति समाजिक कार्यकर्ता कीर्ती पाठक को ग्रामीण गोपाल दत्त जोशी ने खेत में नवजात के शव होने की सूचना दी। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना देकर बताया कि भगवानपुर दुर्गा दत्त के ग्रामीण गोपाल दत्त जोशी के खेत में एक अज्ञात नवजात का शव पड़ा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर: शारदा नदी में युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस

सूचना पर लालकुआं के कोतवाल डीएस फत्र्याल, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, एसआई पूरन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा के अलाव अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को खेत से निकालकर उसकी जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर हल्के चोट के निशान हैं। बताया कि नवजात के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह मामला नजदीक क्षेत्र का ही लग रहा है। यदि यह शव दूर से आया होता है तो अधिक चोट के निशान होते। यह तजा मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119