लोक निर्माण विभाग कार्यालय में बवाल, टेंडर प्रक्रिया बाधित करने पर सात गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रामनगर। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग रामनगर में सड़कों के ठेकों की टेंडर प्रक्रिया के दौरान विवाद और हंगामा खड़ा कर माहौल खराब करने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोवा वाहन और एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी सीज कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटाबाग, बैलपड़ाव सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान ठेकों को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोग अन्य ठेकेदारों को टेंडर भरने से रोक रहे थे और एक बाबू के साथ भी हाथापाई की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई -171 बसों के चालान

सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे सात आरोपियों — सज्जन सिंह, दयाल सिंह पन्नू, नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, विक्की सिंह, सुखराज सिंह और सरदूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दयाल सिंह पन्नू के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर और एक इनोवा वाहन सीज किया गया। पुलिस सभी आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान कर रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर लोकसभा में संसद भट्ट ने उठाए सवाल, केंद्र ने दी विस्तृत जानकारी

कोतवाल सुशील कुमार ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विभागों से कार्यालय परिसर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानाचार्य के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द -हाईकोर्ट ने खटीमा कोर्ट का सम्मन आदेश किया निरस्त

अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया कि पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रित की और बाद में सभी टेंडर शांतिपूर्वक संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि भविष्य में टेंडर के दौरान केवल ठेकेदार और उनका सीमित स्टाफ ही कार्यालय परिसर में प्रवेश पाएगा तथा सुरक्षा के लिए प्रशासन से बल की मांग की जाएगी। साथ ही कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119