चरस तस्करी के दोषी को सात साल की सजा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

चम्पावत। चरस तस्करी के एक दोषी को विशेष सत्र न्यायाधीश ने सात साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगााय है। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा होगी। दोषी से वर्ष 2018 में 930 ग्राम चरस बरामद की गई थी।

विशेष सत्र न्यायाधीश अनुज संगल ने चरस तस्करी के दोषी कैलाश भट्ट निवासी होली पिपलाटी थाना लोहाघाट, हाल निवासी ग्राम उमरुखुर्द, खटीमा ऊधमसिंह नगर को सात साल कारावास की सजा सुनाई है। अगस्त 2018 में आरोपी के खिलाफ चम्पावत कोतवाली में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश ने दोषी को सात साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं देने पर एक साल अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से डीजीसी विद्याधर जोशी ने पैरवी की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नवरात्र में विधि-विधान से करें कन्या पूजन -जानें कन्या पूजन की विधि, महत्व एवं शुभ मुहूर्त
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119