प्रधान संगठन की बैठक में वरिष्ठ प्रधानों का सम्मान – नई कार्यकारिणी में कई प्रधान शामिल

हल्द्वानी। विकास खण्ड हल्द्वानी के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन की प्रथम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से कई सम्मानित ग्राम प्रधानों को संगठनात्मक दायित्व सौंपे गए। गोपाल अधिकारी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से ग्रामीण जनता एवं संगठन के हित में कार्य करेंगे। एडीओ पंचायत ललित सिंह ग्वाल एवं विकास खंड हल्द्वानी के तीन बार से अधिक निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों ने एकमत होकर ग्राम पंचायतों की समस्याओं के निस्तारण हेतु एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुकेश दुग्का, दिनेश आर्या, रमेश जोशी, गणेश शाह, मनीष कुल्याल, गंगा देवी, दीप्ति धामी, महेश चन्द्र भगत, यशवंत कार्की, विपिन जोशी, हरेन्द्र बिष्ट, नीरज रैकवाल, भुवन पवार, प्रकाश पाण्डे, बसंत सनवाल आदि रहे।
वहीं ब्लाक सभागार हल्द्वानी में कार्यकारणी का विस्तार किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष तारा सिंह बिष्ट, मनीषा मलवाल, राजू आर्य, नरेश सिंह बजवाल, दिनेश जोशी, हरेन्द्र सिंह, ममता तिवारी, ब्लॉक महामंत्री बालम सिंह नौला, हेमू पड़लिया, सचिव ऋतु जोशी, राधा कैलाश भट्ट, तुलसी बिष्ट, केशव पंत, गजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, त्रिवेणी नयाल, यशवंत कार्की, कोषाध्यक्ष चित्रा बिष्ट, मिडिया प्रभारी मनीष चन्द्र भट्ट को दायित्व सौंपा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com