मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं- कई संगठनों ने दिए ज्ञापन- गंगोलीहाट में बने बाईपास-गंगोलीहाट को जिला बनाने की मांग रखी-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गंगोलीहाट विधानसभा में 21 करोड़ 57 लाख रुपए के 06 कार्यों का शिलान्यास एवं 1 करोड़ 39 लाख की लागत के जीआईसी दशाईथल, गंगोलीहाट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की उन्होंने विकासखंड गंगोलीहाट में जरमाल गांव से कनारा सड़क को वीर चक्र विजेता शहीद शेर सिंह के नाम से कराए जाने की घोषणा की।

इसके अतिरिक्त गणाई बनकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण किए जाने, डंगोली सैलानी- दाडिमखेत-धरमघर, कोटमन्या-पाँख, थल- सातशिलिंग मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं हॉटमिक्स का कार्य अवशेष की घोषणा, बासपटान ग्वाल मोटर मार्ग सेतु सहित 5 कि०मी०की घोषणा, थर्प बडेत बाफिला मोटर मार्ग के कि०मी० 2 से कमदीना बगदोली बजेत मोटर मार्ग का निर्माण 4 कि०मी० की घोषणा, मधनपुर काकडा मोटर मार्ग 3 कि०मी० की घोषणा, पाताल भुवनेश्वर से चौडमन्या मोटर मार्ग की घोषणा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ की तैनाती, चैंमलेख से क्लोन तक मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण, ड्युड हडाकोट से बड़ेना मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण, समेत क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की। वही व्यापार संघ गंगोलीहाट ने गंगोलीहाट में बाईपास को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में व्यापारी पदाधिकारियों ने कहां है गंगोलीहाट बाजार नगर पंचायत के अंदर आता है और गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग के गंगोलीहाट बाजार में प्रतिदिन वाहनों के दबाव को देखते हुए हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । बताते चलें कि गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है भविष्य में कई भवन व दुकाने मोटर मार्ग चौड़ीकरण अभियान से प्रभावित हो सकते हैं । वही पत्र में व्यापारियों ने कहा है की लोहाघाट व बेरीनाग सहित कई नगर पंचायतों मैं बाईपास निर्माण हो चुका है इसलिए गंगोलीहाट में भी बाईपास का निर्माण होना अति आवश्यक है । वही व्यापारी नेताओं ने कहा है की गंगोलीहाट नगर में पार्किंग की बहुत अधिक दिक्कत है इसलिए संबंधित विभाग से गंगोलीहाट में पार्किंग निर्माण के आदेश दिए जाए। व्यापारियों ने बाईपास मोटर मार्ग के लिए 3 विकल्प भी ज्ञापन में दिए हैं । वहीं गंगोलीहाट के 10 लोगों ने राज्य आंदोलनकारी घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिनमें मुकेश सिंह रावल, रणजीत सिंह बोहरा ,दिनेश सिंह बिष्ट ,प्यारेलाल शाह ,भगवत लाल शाह, शंकर लाल साह, कमला धनिक, संतोष किरोला , व बिमला बिष्ट के नाम शामिल है । इधर गंगावाली जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव गणेश बोहरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ज्ञापन में गंगोलीहाट को जिला बनाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति के उत्पीड़न से परेशान महिला ने जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज                       
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119