सिलाई मशीन वितरण योजना और लोन दिलाने के नाम पर महिला से रकम हड़पी
काशीपुर। सिलाई मशीन वितरण योजना और लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से रकम हड़प ली गई। पीडि़ता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए रकम वापस दिलाने जाने की गुहार लगाई है।
मौहल्ला कानूनगोयान निवासी वीना सचदेवा पत्नी सुरेन्द्र सचदेवा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अक्टूबर 2023 में आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत मौहल्ले की ही एक महिला और मौहल्ला महेशपुरा की एक युवती द्वारा धोखाधड़ी से उससे सिलाई मशीन वितरण योजना के लिए एक हजार रुपये व सरकारी योजना के अन्तर्गत लोन करवाने के लिए बारह हजार रुपये लिये गये। थोड़े दिनों के बाद उक्त महिला और युवती के द्वारा लोन के लिये स्टाम्प, आय प्रमाण पत्र व अन्य कागजात बनवाने के लिये तीन हजार रुपये और ले लिए गये। कुछ समय बाद इन दोनों के द्वारा की गई धोखाधड़ी का पता लगने पर उसने अपने पैसे वापस करने को कहा।
पीडि़ता के मुताबिक 23 अप्रैल 2024 की सायं उसने उक्त घटनाक्रम की सूचना पुलिस सहायता डायल नंबर 112 पर दी। इसके बाद उक्त महिला व युवती के द्वारा पैसे वापस करने के लिए बार-बार झूठा बहाना बनाकर मोहलत मांगी जाती रही। वीना सचदेवा ने बताया कि अपने पैसों की वापसी के लिए वह दो साल से भटक रही है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा है। आरोप है कि उक्त महिला व युवती के द्वारा पीडि़ता के पुत्र के साथ भी गाली गलौज की गई। पीडि़ता ने पुलिस से अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाते हुए उक्त महिला व युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार