शहीद खुशाल सिह के नाम समर्पित होगा अस्कोट का पुस्तकालय-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

अस्कोट के युवाओ की पहल पर क्षेत्र के होनहार बच्चो के प्रतियोगी तैयारियो के मध्यनजर पुस्तकालय खोलने का बीड़ा उठाया गया।पुस्कालय संचालन हेतु रामलीला कमेटी ने अपने भवन मे एक कक्ष दिया है जिसमे युवाओ ने आपसी आर्थिक सहयोग से पुस्तकालय की ब्यवस्था की है।

पुस्तकालय की देखरेख और उचित संचालन हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमे विक्रम सिह पाल को अध्यक्ष विकास बम उपाध्यक्ष गणेश भट्ट कोषाध्यक्ष राजनारायण धामी को सचिव चुना गया।
संरक्षक के रुप शहीद खुशाल सिह की पत्नी जानकी अधिकारी,महेश पाल,वीरजंग पाल,गोविन्द भण्डारी,गोविन्द रावत को चुना गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास

संरक्षक महेश पाल ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह पुस्तकालय अस्कोट के शहीद खुशाल सिह के नाम पर रखा जायेगा।खुशाल सिह हमारे क्षेत्र का गौरव है जिसने देश की रक्षा करते हुये अपनी सहादत दी ये क्षेत्रवासियो की ओर से वीर सैनिक को सम्मान है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

खुशाल सिह कुमाऊं रेजीमेट मे सैनिक थे वे जम्मू कश्मीर मे बनियारी क्षेत्र मे आपरेशन रक्षक के दौरान 2009 को शहीद हो गये थे उनके अदम्य साहस पर उन्हे सेना मेडल,सुरक्षा मेडल,आपरेशन पराक्रम मैडल से सम्मानित किया गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया

कमेटी के सचिव राजनारायण धामी ने बताया कि खुशाल सिह के सहादत दिवश 23 सितम्बर को पुस्तकालय का उद्घाटन शहीद ही पत्नी के जानकी के हाथो कराया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119